चतरा, जून 20 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड की हुमाजांग पंचायत अंतर्गत बिलासपुर टोला कचनपुर के 45 वर्षीय मजदूर बुटानी भुईयां के पुत्र चिरामन भारती की मौत चेन्नई में हो गई। परिजनों ने चेन्नई से शव लाने के लिए जनप्रतिनिधियों पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाई परंतु किसी ने चिरामन भारती की शव लाने में मदद की हाथ नहीं बढ़ाया। थक हार कर चिरामन के परिजन चेन्नई पहुंचे। जहां 13 दिनों के बाद चिरामन की शव को लेकर गुरुवार दोपहर गांव पहुंचा। शव आते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों ने दहाड़ मार कर रोने गले। हालांकि 13 दिनों से शव पड़े रहने से दुर्गंध आ गया था। शव को कचनपुर नदी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में काफी संख्या में परिजन और समाज के लोग शामिल हुए। गांव के चांद भारती ने बताया कि चिरामन अपने पिछे दो लडका ...