नई दिल्ली, जुलाई 14 -- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन बहुत ही खराब रहा था। टीम अपने गौरवशाली अतीत की महज छाया मात्र लगी। उसके बाद से ही ऐसी अटकलें तेज हुई हैं कि सीएसके अगले सीजन के लिए कुछ खास तैयारी कर सकती है जिसमें टीम में कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि टीम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को रिलीज कर सकती है, जिन पर दिल्ली कैपिटल्स की नजर हैं। इसी तरह सीएसके को स्वर्णिम युग के अहम स्तंभ रहे सुरेश रैना एक बार फिर टीम से बतौर बैटिंग कोच जुड़ सकते हैं। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है। सैमसन आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुरेश रैना अगले आईपीएल सीजन में सीएसके के बैटिंग कोच ...