नई दिल्ली, मई 26 -- चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी और सीजन का अंत भी जीत के साथ किया लेकिन इसके बीच टीम ने कुल 12 मुकाबले खेल और 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही। रविवार को एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 83 रन से शिकस्त दी। चेन्नई का सीजन खत्म होते ही धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई, हालांकि पांच बार चैंपियन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा है कि संन्यास पर सोचने के लिए उनके पास अभी बहुत समय है। इस बीच सुरेश रैना एक बयान से सबको चौंका दिया, जिसमें उन्होंने हिंट दिया है कि शायद वह अगले सीजन चेन्नई के खेमें में नजर आ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के ब...