नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर और लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले अंबाती रायुडू ने एक बड़ी भविष्यवाणी सीएसके को लेकर की है। रायूडू ने दावा किया है कि आईपीएल 2025 में अब चेन्नई सुपर किंग्स कमबैक हीं कर पाएगी। उन्होंने ये भी माना है कि एमएस धोनी ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है। चेन्नई की टीम रविवार को छठा मुकाबला 8 मैचों में हारी और इसके बाद टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने की राह बहुत ही ज्यादा कठिन हो गई है। मुंबई के मैदान पर सिर्फ 176 रन सीएसके ने बनाए थे। मुंबई ने 177 रनों के लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। रोहित शर्मा ने 6 छक्के और चार चौकों की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। इस मैच के बाद अंबाती रायुडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि वे इस...