उरई, नवम्बर 30 -- उरई। कानपुर के पामा के पास चल रहे रेलवे ट्रैक संबंधी काम के चलते 16093 चेन्नई लखनऊ रविवार को रेलवे स्टेशन उरई में करीब आधे घंटे तक खड़ी रही।इसके चलते यात्री खासे परेशान रहे। उन्होंने देरी पर नाराजगी जाहिर की। गाड़ी की लेटलतीफी से उन लोगों को सबसे ज्यादा असुविधा हुई, जो लंबी दूरी की यात्रा कर रहे थे या फिर किसी को दिखाने आदि के लिए समय से पहुंचना था। पर स्टेशन पर टे्रन के खड़े होने की वजह से लोगों को दिक्कत हुई। यात्रियों में गोपाल, मुहम्मद यासीन, वसीम, रविंद्र, नीलू आदि ने बताया कि जब भी रेलवे काम कराती है तो पावर ब्लाक लिया जाता है और टे्रनों को रोके जाने से यात्रियों को असुविधा होती है। इसमें सुधार किया जाए, इससे यात्री गंतव्य तक समय से पहुंच सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...