समस्तीपुर, नवम्बर 24 -- शिवाजीनगर । शिवाजीनगर थाना अंतर्गत बंधार पंचायत के परशुराम गांव के नोनेपुर वार्ड 18 निवासी दोरिक महतो के पुत्र कमलेश कुमार यादव (37) की चेन्नई में सड़क हादसे में शनिवार की शाम मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कमलेश चेन्नई में रहकर राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की शाम काम खत्म करके सब्जी लेने गया हुआ था। सब्जी लेकर लौटने के दौरान माल वाहक पिकअप ने कमलेश को ठोकर मार दिया। वहीं उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिवार वालों ने बताया कि कमलेश कुछ दिन पहले ही घर से चेन्नई गया हुआ था। शनिवार की शाम सड़क हादसे में उसकी मौत की खबर मिली। जिससे परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी शांति देवी ने बताया कि कमलेश के कमाई पर ही परिवार का भरण पोषण होता था। वह भी अब इस दुनिया से चला गया अब तीन बच्चे और मे...