चेन्नई, अगस्त 31 -- चेन्नई में भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार देर रात चेन्नई में भारी बारिश हुई, और मनाली क्षेत्र व इसके आसपास के इलाकों में बादल फटने की खबर है। 31 अगस्त को सुबह 8:30 बजे तक के वर्षा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार रात 10:00 बजे से मध्यरात्रि तक चेन्नई में विशेष रूप से भारी बारिश दर्ज की गई। IMD के मुताबिक, सबसे अधिक 27 सेमी बारिश जोन 2, मनाली (डिवीजन 19) में, 26 सेमी न्यू मनाली टाउन में, और 23 सेमी जोन 1, विमको नगर में दर्ज की गई।रेड अलर्ट जारी IMD ने मनाली और विमको नगर क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं। शनिवार को चेन्नई और आसपास के क्...