नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और चेन्नई पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.19 करोड़ रुपये की ठगी में बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रंजना मौर्य और शिव नंद मौर्य के रूप में हुई है। दोनों ने बैंक खाते के इस्तेमाल के बदले एक लाख रुपये कमीशन लिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चेन्नई साइबर क्राइम पुलिस ने अपराध शाखा से संपर्क कर दंपति की जानकारी साझा की थी। वे अशोक नगर, चेन्नई के वांछित थे। एसीपी पंकज अरोड़ा के निर्देशन और इंस्पेक्टर दलीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने मेरठ व अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर दोनों को दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि दोनों मेरठ निवासी कुख्यात ठग इमरान के संपर्क में थे। इमरान के कहने पर रंजना मौर्य का बैंक खाता उपलब्ध कराया गया, जिसम...