देवरिया, नवम्बर 12 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। भटनी थाने पर तैनात एक दरोगा ने मास्टर एथलिट चैम्पियनशिप की ओर से चेन्नई में आयोजित प्रतियोगिता में टाप टेन में स्थान बनाया है। उन्हें सिलांग में आयोजित होने वाले विश्व एथलिट चैम्यिनशिप का टिकट मिला है। हैमरथ्रो में दरोगा ने इसके पहले भी कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीता है। उनके इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है। दरोगा मनोज उपाध्याय नगर क्षेत्र के चौकी प्रभारी हैं। वह कालेज के दौर से ही हैमर थ्रो के खिलाड़ी हैं। 5 नवम्बर से 9 नवम्बर तक चेन्नई में आयोजित 23वीं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्री उपाध्याय ने प्रतिभाग किया था। चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता मे 29 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मास्टर एथलिट चैम्पियन शिप की ओर से आय...