महाराजगंज, अप्रैल 27 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंआचाप के महुआरी टोला निवासी एक युवक की चेन्नई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके शव को उसके भाई लेकर घर आ रहे हैं। घटना के बारे में सुनकर परिजनों का रो-रोकार बुरा हाल है। इस बात की भी चर्चा है कि वह किसी से सूद पर रुपया लिया था और इसको लेकर वह परेशान चल रहा था। मृतक के पिता रामसांवर ने बताया कि उनका 38 वर्षीय पुत्र दिलीप सहानी दो माह पूर्व चेन्नई पेंट पालिस का काम करने गया था। गुरुवार की रात करीब आठ बजे फोन आया कि फोन पर बात करते हुए उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं से थोड़ी दूर काम कर रहे मृतक के छोटे भाई अवधेश व अखिलेश सूचना पर मौके पर पहुंचे और वहां रह रहे गांव वालों के सहयोग से उसका शव लेकर ...