सासाराम, सितम्बर 28 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय सभागार भवन में भाजपा की मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक विधायक मुरारी गौतम ने की। विधायक ने कहा कि आज बिहार को नई ऊंचाई तक पहुंचने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। कहा मैं भाजपा का एक सिपाही हूं। मेरा दायित्व है कि चेनारी विधान सभा से एनडीए समर्थित जो भी उम्मीदवार आएगा, हमलोगों को एकजुट होकर बिहार में एनडीए की सरकार लानी है। कहा आपके यहां काम तेजी से हुआ है। रोहतास अधौरा पथ, रोहतास रोपवे, पंडुका पुल समेत विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। कहा कोई साथी हमसे नाराज हैं तो उनको ससम्मान उनको एक साथ लाने का काम करूंगा। कहा कि अगर 2025 में फिर से हमारी सरकार आती है तो निश्चित तौर पर हमारे विधानसभा में एक भी शिकायत का मौका नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...