सासाराम, सितम्बर 5 -- चेनारी, एक संवाददाता। चेनारी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया। उक्त शिलान्यास चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास की रीढ़ होती है। इन सड़कों के निर्माण से जहां आमजन को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीं व्यापारिक गतिविधियों को भी गति प्राप्त होगी। ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत दरिगांव-मल्हीपुर पथ से पिठियांव तक, दरिगांव-मल्हीपुर पथ से खुढनूकला तक, पचौरा से औरईयां तक, चेनारी-मल्हीपुर पथ से बैरियां महादलित टोला तक, वीरनगर पीडब्लूडी पथ से भरंदुआ शिव मंदिर तक, चेनारी-शिवसागर पथ से टेंगरा बसनारा तक सड़क का शिलान्यास किया गया। इन सड़कों के पूर्ण होने ...