सासाराम, मार्च 16 -- चेनारी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ दो दिनों तक मनायी गयी। प्रत्येक गांव की चौक चौराहे पर पारंपरिक होली गीत गायन किया गया। सुबह में कीचड़ युक्त होली व शाम में रंग व गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। गले मिले व मिठाइयां खिलायी। घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बने थे। चेनारी, सदोखर,मल्हीपुर,उगहनी,खुरमाबाद, तेलारी,रेडिया,उरदा, नरायणपुर, देवडीही, पेवंदी,चन्द्रकैथी,टेकारी आदि गांवों में होली का त्योहार धूमधाम से मनायी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...