सासाराम, जुलाई 22 -- चेनारी, एक संवाददाता। नगर पंचायत चेनारी के वार्ड संख्या-14 में सोमवार की रात्रि एक बजे एक खपरैल मकान में सोए 10 वर्षीय छात्र को विषैला सर्प ने काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक उक्त वार्ड निवासी राजेश राम का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है। मृतक कक्षा चार का छात्र था। घटना के बाद पूरे मोहल्ला में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजन उक्त बच्चे को झाड़-फूक करने वालों के पास लेकर गए। लेकिन, उसकी हालात बिगड़ते देख सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को जी नहीं माना तो सदर अस्पताल के बाद भी ओझा के पास झाड़ फूक करने पहुंचे। काफी देर के बाद कई लोगों ने कहा कि अब इसकी मौत हो गई है। उसके बाद परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि राजेश राम के चार बेटा था। जिसमें अमित काफी तेज थ...