सासाराम, मार्च 16 -- चेनारी, एक संवाददाता। यहां चेनारी-कुदरा स्टेट हाईवे पर गजराढ़ गांव के समीप रविवार की दोपहर बाद बाइक सवार मिलर को बस चालक ने टक्कर मार दी। जिसे घटनास्थल पर ही बाइक सवार मिलर मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक थाना क्षेत्र के उभांव निवासी वीरेन्द्र शंकर तिवारी का 42 वर्षीय पुत्र राइस मिल मालिक विपुल कुमार तिवारी बताया जाता है। जबकि बाइक पर पीछे बैठे घायल उक्त गांव के विजय यादव का 21 वर्षीय पुत्र चितरंजन कुमार यादव बताया जाता है। जिसे ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि राइस मिल मालिक होली के बाद अपनी पत्नी और बेटा, बेटी को गांव से बाइक से चहबब्चा गेट पर वाराणस...