सासाराम, नवम्बर 15 -- चेनारी, एक संवाददाता। नगर पंचायत चेनारी के मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय नहीं है। जिससे ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार करने आई महिलाएं व बाजार में पढ़ाई करने पहुंचे छात्राओं को सुलभ शौचालय नहीं होने के कारण घोर समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कई महिलाएं खुले आकाश के नीचे शौच करने को विवश हैं। जिला परिषद द्वारा बनौली में एक शौचालय का निर्माण किया गया है। लेकिन, इंदिरा चौक से लेकर मुख्य बाजार में कोई शौचालय या यूरिनल नहीं होने से महिलाओं की परेशानी है। आम लोगों ने नगर पंचायत से शौचालय निर्माण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...