सासाराम, नवम्बर 15 -- चेनारी, एक संवाददाता। चेनारी बाजार में अतिक्रमण के कारण जनता त्रस्त हो गई है। सडक जाम एक नासूर समस्या बनकर रह गई है। अतिक्रमणकारियों के आगे प्रशासन नतमस्तक हो गई है। स्टेट हाईवे कुदरा पथ और मुख्य बाजार की सड़के अतिक्रमणकारी के कब्जे में है। सालो भर ठंड, बरसात धूप में जाम में फंसे जनता प्रशासन को कोसती रहती है। बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार यहां सीओ को आवेदन दिया गया। कई बार शांति समिति की बैठक व अन्य बैठकों में भी इस विषय पर चर्चा हुई। मुख्य बाजार रोड, शहीद संत सिंह चौक व आसपास लगने वाले जाम की समस्याओं को प्रतिनिधियों ने कई बार आवाज उठाया। लेकिन पुलिस-प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...