पटना, नवम्बर 13 -- चेनारी (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में रोहतास के अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी के पद पर तैनात निर्वाची पदाधिकारी ललित भूषण रंजन को हटा दिया गया। उनकी जगह रोहतास के ही जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जफर हसन को नया निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। गुरुवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने रोहतास के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को गुरुवार के शाम 4 बजे से ही आदेश का पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही, निर्देश दिया कि ललित भूषण रंजन को तत्काल प्रभाव से विधानसभा चुनाव में मतगणना सहित सभी चुनाव कार्य से अलग रखा जाए। श्री गुंजियाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रोहतास के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने चेनारी (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के लिए ललित भूषण रंजन...