सासाराम, मई 26 -- चेनारी, एक संवाददाता। चेनारी बाजार में सोमवार की हुई झमाझम बारिश से शहर की स्थिति नारकीय हो गई। कई जगहों पर नाले के पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति हो गई है। मल्हीपुर रोड में सबसे भयावह स्थिति देखने को मिली। मल्हीपुर रोड में 100 फीट सड़क झील में तब्दील हो गई थी। बताया जाता है कि बारिश के बाद वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर छह, चेनारी पुरानी मछली मंडी, शहीद संत सिंह चौक से लेकर सब्जी मंडी तक जलजमाव से लोग जूझ रहे हैं। बस स्टैंड से डॉक्टर अकरम अली तक नाले का निर्माण अधूरा होने के कारण जलजमाव की स्थिति भयावह हो गई है। बताया जाता है कि कई दुकानदारों ने अपने दुकानों के आगे अधूरे नाली में मिट्टी डालकर रास्ता बना लिया है। जिससे कई घरों में पानी लग रहे हैं। वहीं कई मोहल्ले की नारकीय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना था क...