सासाराम, अप्रैल 30 -- चेनारी, एक संवाददाता। नगर पंचायत की मुख्य बाजार में बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से बनारस, भभुआ, कुदरा, सासाराम, शिवसागर, बेलांव के अलावे चेनारी प्रखंड की विभिन्न गांवों के लिए बसें खुलती है। दुर्भाग्य की बात है कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी यहां बस स्टैंड नहीं है। जिस कारण लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विदित हो कि चेनारी, कुदरा व सासाराम की बसें थाना चौक पर लगती हैं। जबकि वन विभाग के पास सदोखर, उगहनी, बनारस जाने वाली वाहन लगती हैं। पंजाब नेशनल बैंक के समीप बेलांव के लिए ऑटो मिलती हैं। यही हाल है बाजार की। कहीं आलमपुर तो कहीं विभिन्न गांवों में जाने वाले वाहन लावारिश हालत में खड़े रहते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को विभिन्न जगहों पर आन...