कौशाम्बी, फरवरी 22 -- शनिवार की सुबह भरवारी रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कम्प मच गया गया जब प्लेटफॉर्म पर रुकने के बाद चली ट्रेन तेज आवाज़ के साथ रेलवे क्रॉसिंग पर जाकर पुन: रुक गयी। ट्रेन में बैठे यात्री अनहोनी के डर से इधर-उधर झांकने लगे। इस दौरान चैन पुलिंग की जानकारी होने पर ट्रेन में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली। सूचना पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने चैन पुलिंग को ठीक किया तो ट्रेन आगे की ओर निकल गई। भरवारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह अलीपुर द्वार से नई दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस का स्टॉपेज था। ट्रेन तकरीबन 11:29 बजे भरवारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान ट्रेन में तमाम यात्री चढ़े-उतरे। इसी बीच महाकुम्भ स्नान को आये दिल्ली निवासी जसविंदर सिंह का परिवार भी भरवारी से ट्रेन में चढ़ ही रहा था कि ट्रेन चल दी। ट्रेन स्पीड में होने के चल...