फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। शहर के राधानगर में बेटे को स्कूल से लेने जा रही महिला के साथ रास्ते में टप्पेबाजी हो गई। बातों में उलझाकर कर महिला से दो अंगूठी, सोने की चेन और मोबाइल फोन छीन ले गए। महिला ने जब तक शोर मचाया शातिर फरार हो चुके थे। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। शहर के अशोक नगर थाना राधानगर निवासी ओमप्रकाशकी पत्नी सरिता देवी ने बताया कि रोज की भांति शनिवार को बेटे राघव तिवारी को नरायणा स्कूल से लेने के लिये पैदल जा रही थी। झाऊपुर पुलिया के पास दो अनजान युवक मिले। एक अस्पताल का नाम पूछा। मना करने पर अपनी बातों में उलझाकर उसके हाथ की दो अंगूठी, गले से सोने की चेन और मोबाइल फोन ले लिया। जब तक कुछ समझ पाती दोनों चकमा दे कर चले गये। शोर मचाने पर अन्य लोग आ गये। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। कार्यवाहक थाना प्रभारी ...