नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- IPL 2026 Auction को शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। चेतेश्वर पुजारा ने बताया है कि कौन सा इंडियन प्लेयर आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगा बिकने वाला है। अबू धाबी में आज यानी मंगलवार 16 दिसंबर को आईपीएल के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होगा। इसमें कई सितारे नजर आने वाले हैं, लेकिन पुजारा ने दावा किया है कि सबसे महंगा इंडियन प्लेयर इस बार कोई और नहीं, बल्कि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई होंगे। जियोस्टार के एक्सपर्ट चेतेश्वर पुजारा ने मैच सेंटर लाइव ऑक्शन 2026 शो में भविष्यवाणी करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि वह रवि बिश्नोई होंगे, क्योंकि टीमें बहुत सारे स्पिनर्स को चुनना चाहती हैं और वह इस ऑक्शन में सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक ह...