नई दिल्ली, अगस्त 24 -- क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की, जिससे उनके शानदार टेस्ट करियर का अंत हो गया। पुजारा ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था। पुजारा ने सोशल मीडिया पर संन्यास लेने की घोषणा की। चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद बताया कि उन्होंने अपने संन्यास का फैसला अचानक नहीं किया। इसके लिए उन्होंने पिछले सप्ताह काफी सोच-विचार किया था। चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। वह भारत के सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21301 रन भी बनाए हैं। पुजारा ने एएनआई से कहा, ''ये प्लान एक सप्ताह से चल रहा था। मैं पिछले कुछ साल से भारतीय टीम का...