कानपुर, अक्टूबर 29 -- नगर पंचायत क्षेत्र अकबरपुर के वार्ड 13 अशोक नगर वासियों को बरसात के दिनों में मार्ग से निकलना टेढ़ी खीर बना हुआ है। पिछले दिनों हुई हल्की बूंदा-बांदी के बाद मार्ग में जलभराव से स्कूली बच्चों व लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं भवन स्वामियों ने स्वयं नाली का निर्माण कराकर अस्थायी जलनिकासी का प्रबंध किया है। अशोक नगर हरदेव टाकीज के गुड्डू दुबे, नीलम द्विवेदी, लक्ष्मी तिवारी, सपना यादव, शिव मंगल सिंह कुशवाहा ने बताया कि बरसात के दिनों में तो इस मार्ग से निकलना बड़ी समस्या बनी हुई है। वहीं नगर पंचायत की कूड़ा गाड़ी भी यहां तक नहीं पहुंच पाती, जिससे यहां के लोग बगल में ग्राम समाज की पड़ी जमीन पर कूड़ा डाल रहे हैं, जिससे संड़ाध व जलभराव के साथ झाड़ियों से जहरीले कीड़े की समस्या से बच्चे बाहर नहीं खेल पाते। वहीं सब्जी मंडी यहां आने...