मुरादाबाद, जनवरी 28 -- सख्त हिदायत के बाद भी मंगलवार को टाउन हाल पर अवैध रूप से साप्ताहिक बाजार सज गया। नगर निगम की टीम पहुंची तो फड़ विक्रेता सामान लेकर इधर-उधर चले गए। टीम के लौटते ही फिर से मंगल बाजार सज गया। यह सिलसिला लगातार जारी रहा। शाम होते-होते मंगल बाजार पूरी तरह से सज गया। गुस्साई नगर निगम टीम ने फड़ विक्रेताओं का सामान जब्त करने की कार्रवाई शुरू दी, इससे फड़ विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर में निगम टीम से नोकझोंक करने वाले फड़ विक्रेता हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। यही नहीं वह जब्त किया गया सामान किसी तरह देने की भी गुहार लगा रहे थे। टीम ने सामान लौटाने से साफ इंकार कर दिया। शासन के निर्देश पर अवैध रूप से लगाए जा रहे साप्ताहिक बाजारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम महानगर में भी अवैध साप्ताहिक बाजारों को चि...