बस्ती, अप्रैल 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर की हृदयस्थली गांधीनगर पक्के बाजार अतिक्रमण से कराह रहा है। यहां अतिक्रमण के नाम पर वैसे तो जिम्मेदार अधिकारी बार-बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने को भरसक प्रयास कर रहे, लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा है। बुधवार को नगर पालिका ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया, लेकिन सुबह होते ही गुरुवार को अतिक्रमण बदस्तूर दिखा। जहां चेतावनी देकर कब्जा हटवाया गया, वहां फिर से दुकानें गुलजार हो गईं। प्रभारी ईओ व एसडीएम सुनिष्ठा सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जिला महिला अस्पताल से लेकर कंपनीबाग तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। आगे-आगे जेसीबी, फिर ट्रैक्टर-ट्राली और अधिकारी, कर्मी साथ-साथ चलते गए और लोगों को पटरियों पर फैले समान, दुकान हटाने के लिए चेतावनी देते गए। इसका असर फिर अभियान तक ही दिखा। उसके बाद धीरे-...