फतेहपुर, जुलाई 16 -- फतेहपुर। कभी यमुना तो कभी गंगा की जलधारा तटवर्ती इलाकों के ग्रामीणों को डरा रही है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण अब यह नदी चेतावनी बिंदु से महज 68 सेंमी नीचे बह रही है। जबकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को यमुना की जलधारा में करीब आधा मीटर अधिक की कमी आ चुकी है। मंगलवार को गंगा की जलधारा भिटौरा की गेज के अनुसार 99.18 मीटर पर बह रही है जबकि गंगा का चेतावनी बिंदु 99.86 मीटर है गंगा के पानी में होने वाले इजाफे के कारण कटरी वाले इलाकों में फूल व सब्जी सहित होने वाली मिर्च की खेती पर संकट मंडराता दिखाई दे रहा है। किसानों का कहना है कि गंगा के जलस्तर के उफान पर आने के कारण क्षेत्र में हजारो बीघे फसल जलमग्न हो जाती है। जिससे किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ता है। गंगा की जलधारा में लगातार होने वाली बढोत्तरी के चलते किस...