चंदौली, अगस्त 3 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों में कटान की चिंता सताने लगी है। इस दौरान गंगा का पानी पड़ाव से लेकर धानापुर क्षेत्र तक कोहराम मचाया है। गंगा का पानी बलुआ बाजार सहित कई गांवों में पहुंच गया है। इससे गंगा का पानी अब फसल को अपने आगोश में ले लिया है। इस दौरान पशु पालकों की चिंता चारा को लेकर सता रही है। हालांकि जिला प्रशासन बाढ़ की आशंका को देखते हुए राहत कैंप सहित अन्य सुविधाएं देने के लिए तत्पर है। इसके अलावा तटवर्ती कई गांव को खाली कराया जा रहा है। चंदौली जिले में गंगा का जलस्तर काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 69 सेंमी गंगा बढ़ गई है। वहीं चेतावनी बिंदु से 156 सेंमी उपर गंगा का जलस्तर हो गया है। इस दौरान पड़ाव के बहादुरपुर,कुंडा खूर्द,कुरहना...