फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से नीचे आ गया है। ऐसे में अब शमसाबाद और गंगा पार के निचले इलाके में ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। गंगापार के चित्रकूट गांव के सामने बदायूं रोड पर पानी कम होते ही बड़े वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। शमसाबाद से शाहजहांपुर के रोड पर भी वाहन निकलने लगे है। गंगापार के आशा की मड़ैया, रामपुर जोगराजपुर, लायकपुर, बमियारी, अंबरपुर, चित्रकूट, सबलपुर कंचनपुर ,कुबेरपुर, मा्रखन नगला, रतनपुर, सैदापुर, पट्टी दारापुर, भरखा, मझा की मड़ैया, कनकापुर, कलेक्टरगंज, आसमपुर की मड़ैया आदि गांव के लोग अभी भी परेशान हैं। क्योंकि गांव के नजदीक पानी भरा हुआ है। बाढ़ का पानी तो उतरा है लेकिन रास्तों की हालत खराब है। इससे भी लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। कुतलूपुर में प...