बलिया, जुलाई 14 -- रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के गायघाट गेज पर चेतावनी बिंदु को पार कर गयी गंगा ने अब निचले इलाकों की आबादी का रूख कर लिया है। इससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में नदी का वेग थमने से ग्रामीण अभी सुकून महसूस कर रहे थे, तभी रविवार की रात से तेज बढ़ाव शुरू हो गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार की शाम चार बजे गायघाट गेज पर गंगा का जलस्तर 56.880 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां नदी अपने चेतावनी बिंदु 56.615 मीटर से करीब 27 सेमी ऊपर बह रही है। चार सेमी प्रति घंटे की वृद्धि के साथ जलस्तर अब तेजी से खतरा बिंदु 57.615 मीटर की ओर बढ़ रहा है। आयोग के अनुसार आगे भी बढ़ाव की संभावना जतायी गयी है। चेतावनी बिंदु को पार कर चुकी नदी का रुख अब निचले इलाकों की आबादी का हो गया है। सोमवार की शाम बा...