कन्नौज, अगस्त 9 -- कन्नौज, संवाददाता। लगातार हो रही बारिश और बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को मेहंदी घाट पर गंगा का जलस्तर 125.10 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 125.97 मीटर से महज 87 सेंटीमीटर नीचे है। हालात को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित गांवों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि बीते तीन दिन से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हालत यह है कि कासिमपुर और बख्सीपुर्वा गांवों में गंगा का पानी घुस चुका है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कासिमपुर गांव को जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया के ऊपर से गंगा का पानी बह रहा है। वहीं प्रशासन ने इन दोनों गांवों के निवासियों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। एसडीएम ने बताया कि वे खुद ब...