गाजीपुर, जुलाई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। विभिन्न डैमों से छोड़े गए पानी के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार की शाम पांच बजे शहर से गुजरी गंगा का जलस्तर 60.980 मीटर दर्ज किया गया है। पांच सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं। माना जा रहा है कि जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो जल्द ही यह चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर तक पहुंच जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सैदपुर सहित अन्य क्षेत्रों में सब्जी की फसलें डूबने लगी हैं, वहीं भांवरकोल क्षेत्र के मुबारकपुर मौजा में कटान के कारण पांच बिस्वा कृषि योग्य भूमि गंगा में समा गई है। गंगा का जलस्तर माह की शुरुआत से ही बढ़ रहा है। बारिश शुरू होते ही आठ जुलाई को गंगा का जलस्तर 56.510 मीटर, नौ को 56.700 मीटर, 10 को 57.950 मीटर, 11 को 58.990 मीटर रहा। वहीं 12 जुलाई को 59.400 मीटर पर पहुंच गया। चार पांच...