वाराणसी, जुलाई 20 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ाव से उसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। वरुणा, गोमती और नाद नदी में पानी बढ़ने से इनके तटवर्ती इलाके के गांव और मुहल्ले बाढ़ की चपेट में हैं। उधर केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा में 24 घंटे और वृद्धि हुई तो वह राजघाट गेज पर चेतावनी बिंदु पार कर जाएगी। यहां चेतावनी बिन्दु 70.26, खतरा निशान 71.26 और उच्चतम स्तर 73.90 मीटर पर है। शनिवार रात गेज पर जलस्तर 70.06 मीटर था। यह चेतावनी बिंदु से महज 20 सेमी नीचे है। गंगा में में एक सेमी प्रतिघंटे की वृद्धि जारी थी। पत्थर फंसने से खुला ज्ञान प्रवाह नाले का गेट सामने घाट स्थित ज्ञान प्रवाह नाले पर बने चैनल गेट के चार नंबर फाटक में पत्थर का टुकड़ा फंसने से गेट खुल गया। इससे गंगा का पानी कॉलोनियों के अंदर दो किलोमीटर तक पहुंच ग...