हरिद्वार, अगस्त 17 -- भीमगोड़ा बैराज पर रविवार को गंगा दो घंटे तक चेतावनी निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे बहती रही। पहाड़ों में हो रही बारिश और ऋषिकेश पशुलोक बैराज से गंगा में अतिरिक्त पानी की निकासी के कारण तड़के तीन बजे बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ गया। गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद रविवार को प्रशासन अलर्ट पर रहा। रविवार को तड़के दो बजे गंगा के जलस्तर में इजाफा होना शुरू हुआ। इसके बाद गंगा एक दफा चेतावनी निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे बही। सुबह से शाम तक गंगा के जलस्तर बढ़ता और घटता रहा। शाम चार बजे गंगा चेतावनी निशान से 40 सेंटीमीटर नीचे बह रही थी। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद बैराज से निचले इलाकों में पानी की निकासी बढ़ा दी गई। इस दौरान निचले इलाकों में बैराज से पानी का अधिकतम डिस्चार्ज 154334 क्यूसेक रहा। पिछले करीब एक माह से गंगा का जल स्...