विकासनगर, सितम्बर 7 -- टौंस नदी का जलस्तर रविवार को चेतावनी के निशान को पार कर गया। टौंस के उफान और बहाव से तटवर्ती बस्तियों पर खतरा मंडराने लगा है। तहसील प्रशासन और पुलिस ने आबादी क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। लोगों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क किया गया है। रविवार को टोंस का जल स्तर चेतावनी के निशान 643.60 को पार कर 643.90 मीटर पर पहुंच गया। हालांकि यमुना का जल स्तर 553.99 मीटर पर रहा,जो खतरे के निशान करीब ढाई मीटर नीचे है। टौंस के बढ़ते जल स्तर पर स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन तंत्र और केंद्रीय जल आयोग की लगातार नजर बनी हुई है। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण टौंस नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। बारिश इसी तरह जारी रही, तो टौंस खतरे के निशान को छू सकती है। इससे आसपास के गांवों और निचले इलाकों में बाढ़ का...