भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता शिक्षा विभाग ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी 2024 के खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने को कहा था। यह रिपोर्ट 15 मई तक भेजनी थी। यह निर्देश नगर निगम और कहलगांव को छोड़ बाकी प्रखंडों के लिए था। बावजूद किसी प्रखंड ने यह रिपोर्ट नहीं भेजी। इसको लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी ने फिर से चेतावनी के साथ सभी के लिए निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि निर्देश का अनुपालन नहीं करना अत्यंत खेदजनक है। यह कार्य के प्रति संवेदनहीनता और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना बताता है। संबंधित पदाधिकारी अपने स्तर से विद्यालय द्वारा किए गए खर्च की समीक्षा कर प्रमाण पत्र, फोटो प्रमाण के साथ सत्यापित कॉपी प्रखंड कार्यालय में जमा करें। साथ ही बची हुई राशि निर...