हाथरस, जनवरी 14 -- हाथरस। चेतावनी दिए जाने के बाद भी जब अतिक्रमणकारी नहीं सुधरे तो बुधवार को एसडीएम सदर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद ने पुलिसबल के साथ शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया। अभियान के दौरान जेसीबी से कच्चे-कप्पे अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। इस दौरान कुछ स्थानों पर अतिक्रमणकारियों की अधिकारियों से नोक-झोंक हुई। नोक-झोंक के बीच पालिका टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर 5000 हजार रुपये जुर्माना वसूला। अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है। अतिक्रमण के चलते शहर के बाजारों में अधिकांश समय जाम की समस्या बनी रहती है। अतिक्रमण और जाम के चलते राहगीरों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण को लेकर लगातार प्रशासन तक शिकायत पहुंच रही थी। एक दिन पहले मंगलवा...