पूर्णिया, जून 18 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा बाजार को जाम की समस्या से मुक्त कराने को लेकर प्रशासन में दूसरे दिन भी सड़क पर खड़ी गाड़ियों की जांच कर चालान काटने का सिलसिला जारी रखा। इस दौरान सड़क पर खड़ी 15 गाड़ियों का चालान काटा गया है। इससे पहले मंगलवार की सुबह 9 बजे अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम स्थाई एवं सड़क की रेहरी ठेला दुकानदारों से मिलकर दुकान के आगे बेवजह गाड़ी करने वाले सूचना सीधे उन्हें देने के लिए अपना सरकारी मोबाइल नंबर जारी किया था। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में जिस दुकान के आगे गाड़ी खड़ी दिखाई देगी उनका भी चालान काटा जाएगा। गौरतलब हो कि पहले तीन दिनों तक मुख्य चौराहे से 300 मीटर दूर तक सड़क पर रेहरी ठेला के साथ-साथ टोटो, टेम्पू एवं बस को खड़ी नहीं करने के लिए कहा गया। सोमवार से वाहनों की जांच कर चालान काटा जा...