नवादा, मई 10 -- नवादा, निज प्रतनिधि शहर के न्यू एरिया स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल के आठवें दिन शुक्रवार को बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ की ओर से मगध प्रमंडल एवं नालंदा जिला का संयुक्त महासमागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के वरीय पदाधिकारी अरूण कुमार, प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार एवं प्रदेश महामंत्री राकेश रंजन उपस्थित रहें। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिव आठ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा जान-बुझकर नियमों का अवहेलना करते हुए नवनियुक्त पंचायत सचिवों को गृह जिला से 400 से 500 कि.मी. की दूरी पर पदस्थापित किया गया है। बार-बार अनुरोध के बाद भी जब विभाग द्वारा संघ की नौ सूत्री मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं कि...