बोकारो, जून 20 -- बोकारो में लगातार हो रही बारिश के कारण गरगा डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। तीन दिनों में गरगा डैम का जलस्तर 762.4 फीट तक पहुंच गया है। यदि अगले दो दिनों में यदि भारी बारिश हुई तो डैम का जलस्तर खतरे के निशान(766फीट) तक पहुंच सकता है। जिसके बाद डैम से गरगा नदी में डैम का पानी छोड़ा जाएगा। जिससे तटवर्ती इलाकों में गरगा नदी का उफान कहर बरपा सकता है। वर्ष 2014 में लगातार हुई बारिश के बाद अचानक डैम का फाटक बीएसएल को खोलना पड़ा था। जिसके बाद करीब 2000 से अधिक झोपड़ीनुमा मकान क्षतिग्रस्त हुए थे। करीब 1 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था। हालांकि अबतक मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नदी के तट पर रहनेवालों को अलर्ट करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है। बारी कॉपरेटिव से लेकर भोजपुर कॉलोनी तक अतिक्रमण...