बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- चेतावनी : अस्पताल चौक से 10 तक हटा लें ठेला व फास्ट फूड की दुकानें आनंद पथ में मुख्य सड़क को छोड़ रेखा के पीछे चलाएं अपनी दुकानें शाम 7 बजे के बाद ही मुख्य चौक को छोड़ लगा सकेंगे ठेले नगर प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम, कहा-नहीं मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई फोटो : हॉस्पिटल चौक : अस्पताल चौक पर साइड लेन में शाम में सजीं दुकानें। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जाम व आम जनों की सुविधा को लेकर नगर प्रशासन काफी सतर्क व कार्रवाई के मुड में है। शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए एक सप्ताह से अभियान चलाया जा रहा है। अब अस्पताल चौक को पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा। ताकि, यहां जाम न लगे। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने सभी ठेला व फास्ट फूड के दुकान संचालकों को अस्पताल चौक से 10 दिसंबर तक हटा लेने की चेतावनी दी है। इन संचा...