देहरादून, अक्टूबर 14 -- पेयजल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के मंगलवार को देहरादून में हुए अधिवेशन में पेयजल योजनाओं के बिखराव पर एकसुर में नाराजगी जताई गई। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि पेयजल योजनाओं के इस बिखराव का खामियाजा आम जनता के साथ सरकारी कर्मचारी, इंजीनियर तक भुगत रहे हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान को पेयजल एजेंसियों का एकीकरण करते हुए पेयजल को राजकीय विभाग बनाया जाए। ऐसा न होने पर कर्मचारी आंदोलन करते हुए सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। अधिवेशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद विधायक उमेश शर्मा को संघ प्रतिनिधियों ने मांग पत्र सौंपा। महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि आज एक ही गांव, मोहल्ले में कहीं जल निगम, कही जल संस्थान और एडीबी के बजट से पेयजल लाइनें बिछाई गई हैं। इन योजनाओं, लाइनों में फॉल्ट आने पर जनता...