शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- नगर निगम में काम को लेकर चल रही लापरवाही अनियमिताओं से नाराज एक पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र देकर धरना और भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। नगर निगम के पार्षद दिवाकर मिश्रा ने नगर आयुक्त को पत्र देकर बताया कि नगर निगम के कार्यों में व्यापक रूप से अनियमितताएं हो रही हैं। इसके विरोध में हम लोग 26 व 27 नवंबर को किसी भी दिन व किसी भी समय नगर निगम परिसर में या नगर निगम के क्षेत्र में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करेंगे। यदि किसी जनमानस को कोई भी परेशानी होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम शाहजहांपुर की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...