बिजनौर, सितम्बर 20 -- नजीबाबाद। लगातार एसडीएम से कल्लूगंज मंडी मे अतिक्रमण की शिकायत की जा रही थी। जिस पर नगरपालिका की ओर से मौके पर व्यपारियों को खुद अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। नहीं हटाने पर कार्रवाई की जायेगी। शुक्रवार को एसडीएम शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर नगरपालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक एवं अतिक्रमण प्रभारी विपिन चौहान के नेतृत्व में टीम ने कल्लूगंज मंडी में अतिक्रमण पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से अभियान चलाया। विपिन चौहान ने बताया कि लगातार शिकायत की जा रही थी कि कुछ सब्जी फल विक्रेताओं ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसे मौके पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया है। सब्जी फड़ के मालिको को निर्देश दिये कि पैमाईश के अनुसार ही अपना कारोबार करें बाकी जगह दो दिन मे खाली कर दें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सैनिट्री इंस्...