गया, मार्च 17 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की ओर से शेरघाटी में प्रस्तावित गरीब चेतना सम्मेलन के पूर्व सोमवार को शहर के नई बाजार में पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। सम्मेलन की तारीख 23 मार्च तय की गई है। बैठक के बाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उर्फ लाला सिंह ने बताया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए पंचायत स्तर पर मंगलवार से जनसम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। सम्मेलन में पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य सरकार के मंत्री संतोष सुमन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। एनडीए के घटक के रूप में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शेरघाटी सीट को भी अपनी पसंद वाली सीट में शामिल किया हुआ है। बैठक में संगठन विस्ता...