रामगढ़, जुलाई 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट ने गुरुवार को गो सेवा के अंतर्गत गो माता को गुड़ और रोटी खिलाकर कार्यक्रम किया। रोटी सभी महिला सदस्यों ने अपने हाथों से बनाकर लाया था। कार्यक्रम की संयोजिका पायल खंडेलवाल, ज्योति खंडेलवाल और निशा अग्रवाल थे। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ के सदस्यों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में गौरक्षा और पशु कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। शाखा अध्यक्ष डॉ. नीति बेरलिया ने कहा, कि गौ सेवा हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। यह सेवा केवल पशु के प्रति नहीं, अपितु समस्त सृष्टि के प्रति हमारी करुणा और उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाना हमारा दायित्व है, और ऐसे आयोजन इसके लिए एक प्रभावी माध्यम हैं। शाखा सदैव ऐसे सेवा कार्यों...