रामगढ़, सितम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा रामगढ़ कैंट ने शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान क्षेत्र की चार शिक्षिकाओं क्रमशः स्वाति अग्रवाल, अर्पिता पोद्दार, श्रुति अग्रवाल और वर्षा अग्रवाल को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें भेट स्वरूप डायरी, पेन और पुष्प गुच्छ प्रदान किया गया। कार्यक्रम चट्टी बाजार स्थित बेरलिया नर्सिंग होम में किया गया। शाखा अध्यक्ष डॉ नीति बेरलिया ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षक ही बच्चों के पहले गुरु होते हैं। एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में शिक्षक का स्थान आध्यात्मिक गुरु या यहाँ तक कि भगवान से भी ऊपर होता है, क्योंकि वे ही हमें ईश्वर से और इस संसार से जुड़ने का मार्ग हैं। मौके पर शाखा सचिव मनीषा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अंकिता शाह, मनीषा अग्रवाल, सांची, श्रेया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्ल...