रामगढ़, अगस्त 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा, रामगढ़ कैट की ओर से सावन महोत्सव का आयोजन सोमवार को पतरातू स्थित होटल रॉयल में किया गया। उत्सव में महिलाओं के लिए खेल, सावन क्वीन, तंबोला और बच्चों के लिए खेल हुआ। स्वादिष्ट व्यंजन की भी व्यवस्था की गई। महिलाओं ने झूले का भी आनंद लिया और गाने पर सभी महिलाओं ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम संयोजक नेहा मुरारी अग्रवाल, शमा जैन, वर्षा अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई। राखी सरावगी को सावन क्वीन से पुरस्कृत किया गया। हरे गुब्बारों से सजा हॉल और उस पर महिलाओं ने खुब मस्ती की। किसी ने अपने साजन के लिए गाना गाया तो किसी ने जमकर ठुमके लगाए। नृत्य, संगीत, खेल और स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे इस शाम में शाखा की सदस्यों और उनके बच्चों ने भाग लिया। म...