वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के सावित्री बाई फुले सभागार में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वाराणसी महानगर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही और विशिष्ट अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा और विद्यापीठ की कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय रहे। मुख्य अतिथि घनश्याम शाही ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारत की युवा चेतना को जागृत करने का अवसर है। स्वामी विवेकानंद ने जिस आत्मविश्वासी, चरित्रवान और राष्ट्रनिष्ठ युवा की कल्पना की थी, आज उसी विचार को व्यवहार में उतारने की आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एके त्यागी ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्रहित ...